सरकार बनाने के लिए भाजपा-शिवसेना को मिला है जनादेश: शरद पवार

 


सरकार बनाने के लिए भाजपा-शिवसेना को मिला है जनादेश: शरद पवार


एनसीपी मुखिया शरद पवार ने कहा है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है और उन्हें ही सरकार बनानी चाहिए। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास आठवले और मैंने इसपर विचार किया और हम इस बात पर सहमत हैं। 


 

 शरद पवार ने यह भी कहा कि राज्य में सरकार बनाने की देरी की वजह से सामान्य रूप के साथ ही आर्थिक रूप से भी राज्य को प्रभावित कर रही है।   

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। फडणवीस और राज्य के अन्य मंत्रियों ने शुक्रवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। हालांकि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते रहेंगे। फडवणीस ने यह भी कहा कि शिवसेना ने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।