कलेक्ट्रेट में खुला उप डाकघर, आधार कार्ड भी बनेगा
ग्रेटर नोएडा। डाक विभाग ने देवला स्थित आईए सूरजपुर उप डाकघर को कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित कर दिया है। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल यूपी परिमंडल केके सिन्हा और जिलाधिकारी बीएन सिंह ने फीता काटकर उप डाकघर का उद्घाटन किया। डाकघर में सेविंग बैंक, इंडियन पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ आधार कार्ड बनवाने की भी सुविधा दी गई है।
जिला मुख्यालय पर डाकघर नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। काफी दिन से लोग डाकघर बनाने की मांग कर रहे थे। कलेक्ट्रेट के वकीलों के साथ-साथ अट्टा गुजरान निवासी सुनील गौतम ने पत्राचार कर डाकघर बनवाने की मांग की थी। डाक विभाग के पत्र पर जिलाधिकारी ने निशुल्क दो दुकानें उपलब्ध कराईं। सोमवार को डाक विभाग ने आईए सूरजपुर उप डाकघर को कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित किया। डीएम ने कहा कि इससे बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा। डाकघर की विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने में यह शाखा कारगर सिद्ध होगी। क्योंकि यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। प्रशासनिक अफसरों के साथ अधिवक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल केके सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार एवं डाकघर से जुड़ी योजनाओं का लाभ लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान सीआरपीएफ ने अपने कैंपस में डाकघर खोलने का प्रस्ताव रखा। इस पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने सहमति दे दी है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों और बीपीएम कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर गाजियाबाद मंडल में डाकघर के प्रवर अधीक्षक आरएन सीकरिया, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार व असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार, एडीएम एमएन उपाध्याय व दिवाकर सिंह, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव नागर और राकेश रैना समेत अन्य अधिकारी व लोग मौजूद रहे।
भविष्य में बढ़ेंगे आधार कार्ड के काउंटर
उप डाकघर में आधार कार्ड बनवाने का एक काउंटर शुरू किया गया है। जहां पर नया आधार कार्ड बनवाने के साथ संशोधन भी कराया जा सकता है। डाक विभाग के अफसरों ने बताया कि भविष्य में आधार कार्ड बनाने के काउंटरों की संख्या में इजाफा किया जाएगा।
डाक विभाग को सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी
कलेक्ट्रेट के पिछले हिस्से में बनी दुकानों में उप डाकघर बनाया गया है। दुकानों के आगे खाली जमीन पड़ी है। डाक विभाग के अफसरों ने उस पर घास और पेड़ लगाकर विकसित करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी है। ताकि, लोग यहां बैठ सके। साथ ही डाकघर पर लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी।
ग्रेनो वेस्ट में पिनकोड की परेशानी होगी दूर
ग्रेनो वेस्ट के बिसरख गांव में करीब एक साल पहले डाक विभाग ने उप डाकघर खोला था। ताकि, वहां पिनकोड की समस्या दूर हो सके। विभाग ने ग्रेनो वेस्ट का पिनकोड 201318 निर्धारित किया है, लेकिन अभी तक इसका उपयोग नहीं हो रहा है। इससे लोग परेशान हैं। इस पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल का कहना है कि विभागीय स्तर पर पिनकोड अपडेट हो चुका है। ऑनलाइन खरीदारी वाली कंपनियों ने पिनकोड को अपडेट नहीं किया है। इस संबंध में कंपनियों को निर्देशित किया जाएगा।