सेक्टर-108 के ट्रैफिक पार्क में होगा पुलिस कमिश्नर का ऑफिस

 


सेक्टर-108 के ट्रैफिक पार्क में होगा पुलिस कमिश्नर का ऑफिस


सेक्टर-108 के ट्रैफिक पार्क में लोगों की फरियाद सुनेंगे पुलिस कमिश्नर


 

नोएडा। सेक्टर-108 के ट्रैफिक पार्क में अपने कार्यालय से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह जल्द ही लोगों की फरियाद सुनेंगे और कानून व्यवस्था देखेंगे। कमिश्नर ने नोएडा प्राधिकरण से जगह मांगी थी। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-108 के ट्रैफिक पार्क में जगह दे दी है। इसे 31 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव के तौर पर भी शामिल किया जाएगा।
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने नोएडा में कार्यालय के लिए जगह मांगी थी। इस पर उन्होंने ट्रैफिक पार्क में जगह देने का विकल्प दिया था। उन्हें वहां कार्यालय के लिए इमारत दी जाएगी। ट्रैफिक पार्क में इमारत देने से पार्क के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होगी। ट्रैफिक पार्क को जिस कार्य के लिए बनाया गया है। वहां उस काम को भलीभांति पूरा कराया जाएगा। कमिश्नर के लिए अलग इमारत में पूरा सेटअप होगा। इसमें कमिश्नर कार्यालय से जुड़े अन्य अधिकारियों के बैठने के लिए भी जगह होगी।
परिवहन विभाग के हाथ से निकलेगा ट्रैफिक पार्क
जनवरी 2019 में नोएडा प्राधिकरण ने परिवहन विभाग को ट्रैफिक पार्क में अपना पूरा सेटअप ले जाने का ऑफर दिया था, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से अब तक इस मामले में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया गया। अब पुलिस कमिश्नर वहां की एक इमारत का उपयोग करेंगे। लिहाजा, अब परिवहन विभाग के हाथ से यह मौका निकल चुका है। संभावना है कि अब परिवहन विभाग वहां नहीं जा पाएगा।
मुख्यमंत्री 19 को कर सकते हैं कार्यालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 जनवरी को पुलिस कमिश्नर कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए आ सकते हैं। इस बाबत शुक्रवार को जोरशोर से चर्चा चली, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है। हालांकि, नोएडा प्राधिकरण की ओर से मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस कमिश्नर भी शुक्रवार को दो बार ट्रैफिक पार्क का जायजा लेने गए थे।