स्काईवॉक से जुड़ेंगे मेट्रो, बाजार और बस अड्डा
स्काईवॉक सर्किल से जुड़ेंगे मेट्रो, बाजार और बस अड्डा
नोएडा। अगर आप सेक्टर-38ए के बॉटेनिकल गार्डन स्टेशन पर मेट्रो से उतरे और आपको बिना नीचे जाए सेक्टर-18 मार्केट, सेक्टर-37 बस अड्डा और सेक्टर-94 के प्रस्तावित कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर जाने का मौका मिले तो क्या कहने। नोएडा प्राधिकरण इस योजना का डबल स्काईवॉक सर्किल बनाकर सुविधा देने की तैयारी कर रहा है। पूरा प्रोजेक्ट चार चरणों में पूरा होगा। पहले चरण पर बात आगे बढ़ चुकी है। दूसरा चरण भी कतार में है। तीसरे और चौथे चरण पर वरिष्ठ अधिकारियों की संस्तुति मिलनी बाकी है।
दरअसल, पहले चरण में सेक्टर-38ए मल्टी लेवल कार पार्किंग से लेकर सेक्टर-18 मल्टीलेवल कार पार्किंग तक 1.6 मीटर लंबे डबल स्काईवॉक की परियोजना प्रस्तावित है। करीब 35 करोड़ की लागत से बनने वाली इस परियोजना के लिए सर्वे चल रहा है। अगर यह सपना साकार हो जाता है तो दो महत्वपूर्ण स्थानों को एक साथ स्काईवॉक से जोड़ने में मदद मिलेगी। हालांकि इसमें एक बाधा जीआईपी मॉल की आ रही है। स्काईवॉक से जोड़ने के दौरान यह इमारत बीच में आ रही है। प्राधिकरण की ओर से जीआईपी मॉल प्रबंधन से अपील की गई है कि या तो वह खुद ही स्काईवॉक विकसित कर ले या फिर प्राधिकरण को रास्ता दे, लेकिन अभी तक बात बनी नहीं है। प्राधिकरण ने इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए इसे मोड़ते हुए आगे ले जाने के विकल्प पर सर्वे भी शुरू किया है।
बॉटेनिकल गार्डन से जुड़ेगा सेक्टर-37 बस अड्डा
दूसरे चरण में बॉटेनिकल गार्डन मल्टी लेवल कार पार्किंग से सेक्टर-37 बस अड्डे को स्काईवॉक से जोड़ने की योजना है। यह दूरी करीब 500 मीटर की होगी। इसका मकसद बस अड्डे तक आने वाली सवारियों को स्काईवॉक के रास्ते मेट्रो और सेक्टर-18 बाजार तक पहुंचाना है।
सेक्टर-37 से सेक्टर-94 का प्रस्तावित हैबिटेट सेंटर जुड़ेगा
अधिकारियों के मुताबिक, तीसरे चरण में सेक्टर-37 के बस अड्डे तक स्काईवॉक लाने के बाद इसे सेक्टर-94 के प्रस्तावित नोएडा कन्वेंशन एंड हैबिटेट सेंटर तक ले जाने की योजना है। इसका मकसद दो महत्वपूर्ण बाजारों को मेट्रो के साथ जोड़ना है। इसमें बस अड्डे से जोड़ने से लोगों को काफी फायदा होगा। इसके लिए स्काईवॉक को एक्सप्रेसवे के ऊपर से ले जाना होगा।
अंतिम चरण में सेक्टर-94 से सेक्टर-18 जुड़ेगा
स्काईवॉक प्रोजेक्ट के अंतिम चरण में इसे सेक्टर-94 के नोएडा हैबिटेट सेंटर से सेक्टर-18 मल्टी लेवल कार पार्किंग तक जोड़ते हुए सर्किल बनाने की योजना है।
डबल स्काईवॉक में साइकिल और पैदल चलने की सुविधा
डबल स्काईवॉक में एक पर पैदल चलने वालों की सुविधा होगी। इसमें ट्रेवलेटर के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से जाया जा सकेगा। दूसरे में ई-साइकिल से चलने की सुविधा होगी। इसके लिए रैंप आदि भी बनाए जाएंगे। किराये पर साइकिल मिल पाएगी।
कम से कम 5.5 मीटर ऊंची होगी स्काईवॉक
स्काईवॉक की ऊंचाई कम से कम 5.5 मीटर होगी। यह कहीं-कहीं पांच मीटर तो कहीं-कहीं 10 मीटर तक चौड़ा होगा। जहां इसकी चौड़ाई अधिक होगी वहां क्योस्क के लिए जगह छोड़ी जाएगी। उस जगह पर छोटी दुकानें खोलने का मौका मिलेगा।
स्काईवॉक से जुड़ेंगे मॉल
प्रस्तावित स्काईवॉक से शहर के महत्वपूर्ण मॉल भी जुड़ेंगे। इसमें जीआईपी, वेव और डीएलएफ मॉल को जोड़ा जाएगा। इससे बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
रूट सर्वे का काम पूरा होने के बाद निकलेगा टेंडर
पहले चरण के स्काईवॉक के बीच में जीआईपी मॉल के आने के बाद इसके दूसरे रूट को लेकर सर्वे का काम चल रहा है। इसके बाद रूट फाइनल होते ही स्काईवॉक का टेंडर निकलेगा। इसमें मेट्रो की लाइन सहित दूसरी अन्य बाधाओं से निपटते हुए पूरा काम करना है इसलिए इसमें थोड़ा समय लग रहा है।